विकास राणा ने कोरोना संकट में मुश्किल का किया सामना,संघर्ष से अभिनेता…

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जनपद के जयसिंहपुर के लंबगांव से संबंध रखने वाले विकास राणा ने बॉलीवुड में नई पहचान बनाई है। गाज़ियाबाद में खुले हवा हवाई एयरोप्लेन रेस्टोरेंट में डांडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें विकास राणा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। डांडिया फेस्टिवल में अन्य बॉलीवुड के कलाकार भी उपस्थित रहे।

विकास राणा होटल टूरिज्म से स्नातक करने के बाद मुम्बई में एक नामी संस्थान से जुड़े रहे। कोरोना काल में विकास को घर लौटना पड़ा, जहां पर बिज़नेस शुरू किया। साथ ही मॉडलिंग में भी भाग्य आजमाता रहा। विकास राणा ने गांव में मोटिवेशनल फिटनेस क्लब शुरू किया। क्लब का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है।

बता दे विकास राणा के जीजा मौजूदा में  विदेश में तेल कंपनी से जुड़े हैं। उनका भी बॉलीवुड से नाता रहा है। विकास के जीजा बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता गुरमीत के सबसे करीबी दोस्त हैं। यही से विकास को भी प्रेरणा मिली। विकास गुरमीत को अपना रोल मॉडल मानते हैं।