वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, मालवीय को भी किया याद

वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, मालवीय को भी किया याद

वाजपेयी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. आज ही मदन मोहन मालवीय की भी जयंती है.

इन दोनों दिवंगत नेताओं की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

Social embed from twitter

सोशल मीडिया साइट एक्स पर वाजपेयी के बारे में उन्होंने लिखा, ”पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन. वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे. माँ भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा.”

उन्होंने उन्हें याद करते हुए अपनी आवाज़ में एक वीडियो भी ट्वीट किया है.

Social embed from twitter

वहीं बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के बारे में पीएम मोदी ने लिखा, ”भारत और भारतीयता को समर्पित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उनका अतुलनीय व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.”

भारतीय जनता पार्टी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है. पार्टी ने एक्स पर लिखा, ”ना विचलित, ना भयभीत, भारत मां की सेवा में जिसने जीवन किया व्यतीत… वो रहे अटल, वो थे सदैव अटल! मां भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शत-शत नमन.”

भारतीय जनता पार्टी ने मदन मोहन मालवीय को भी श्रद्धांजलि दी है.