उपायुक्त सोलन एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने सोलन ज़िला में भारी वर्षा के कारण प्रभावित क्षेत्रों में मानवीय आधार पर सहायता प्रदान करने एवं राहत, पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण कार्यों में ज़िला प्रशासन के प्रयासों को सम्बल प्रदान करने के लिए विभिन्न गैर-सरकारी संस्थाओं एवं समितियों द्वारा की जाने वाली सहायता को सुलभ एवं पारदर्शी बनाने तथा इन संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए एक सहायता टीम का गठन किया है।
इस टीम का गठन आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30, 33 तथा 34 के तहत किया गया है। मनमोहन शर्मा ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय के तहसीलदार रिकवरी राजीव रान्टा को समिति का प्रभारी बनाया गया है। सोलन के ज़िला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक नरेन्द्र धीमान, उप निदेशक उच्च शिक्षा सोलन जगदीश नेगी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी समेकित बाल विकास परियोजन सोलन राजिन्द्र नेगी, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमओएच डॉ. अमित रंजन तलवार, नगर निगम सोलन के एसडीओ गोपीचंद तथा रेडक्रॉस समिति सोलन की प्रभारी सीमा मेहता को टीम का सदस्य नियुक्त किया गया है।
विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों की ओर से संकट काल में सहायता प्रदान करने के लिए समिति के प्रभारी राजीव रान्टा से मोबाईल नम्बर 97180-66551 पर सम्पर्क किया जा सकता है। टीम के सदस्य ज़िला खाद्य एवं नागिरक आपूर्ति नियंत्रक सोलन से मोबाईल नम्बर 94180-56534, उप निदेशक उच्च शिक्षा सोलन से मोबाईल नम्बर 88945-75048, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना सोलन से मोबाईल नम्बर 94591-50555, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमओएच (MOH) से मोबाईल नम्बर 86288-27607, नगर निगम सोलन के एसडीओ (SDO) से मोबाईल नम्बर 94181-72553 तथा रेडक्रॉस समिति सोलन की प्रभारी से मोबाईल नम्बर 94591-16667 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह समिति विभिन्न गैर-सरकारी संस्थाओं एवं समितियों द्वारा की जाने वाली सहायता के विषय में समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ सहायता के लिए क्षेत्र चिन्हित करेगी। यदि कोई गैर-सरकारी संस्था एवं समिति नकद आधार पर सहायता प्रदान करना चाहती है तो इस टीम द्वारा उन्हें उचित जानकारी प्रदान की जाएगी।
नकद सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के खाता संख्या 40610107381 (आईएफएससी कोड HPSC0000406 ) तथा एचडीएफसी (HDFC) खाता संख्या 99990015041948 (IFSC कोड HDFC0004116 ) में जमा किया जा सकता है।