लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति का गठन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत कानून के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त हथियारों को जमा करने के संबंध में इस समिति का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति में जिला दण्डाधिकारी सिरमौर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर व पुलिस अधीक्षक सिरमौर इसके सदस्य होंगे। समिति उन मामलों की समीक्षा व मूल्यांकन करेगी, जहां चुनाव की घोषणा के बाद हथियारों को जब्त करना आवश्यक मानते है।