रोहित शर्मा की ये खुशी ज्यादा लंबी नहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी तय नहीं, BCCI बाद में लेगा फैसला

IND vs AFG T20 squad: अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी टीम को टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के जेरॉक्स कॉपी समझना भूल होगी। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का इंजरी के बाद टीम में लौटना तय है। ऐसे में कप्तानी पर फैसला भी बाद में ही होगा।

नई दिल्ली: 14 महीने पहले भारत के लिए आखिरी बार टी-20 इंटरनेशनल खेलने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एकबार फिर भारतीय टीम में वापसी की है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है। इसी के साथ दोनों ही दिग्गजों की 1 जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन की संभावना भी बढ़ गई है। रोहित और विराट ने भारत के लिए आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला था, जब टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी। टी-20 टीम में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी भी वापस मिल गई है। टी-20 फॉर्मेट में रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या लगातार टीम की कमान संभाल रहे थे, जो इंजर्ड होने के चलते इस सीरीज से बाहर हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप की कप्तानी अभी तय नहीं

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पंड्या के फिट होकर लौटने के बाद भी रोहित कप्तानी जारी रखेंगे या नहीं। टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी ऊंगली में फ्रैक्चर के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैच की सीरीज और दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों में कप्तानी की थी।
इतना तो तय है कि अब जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम चुनने से पहले आईपीएल फॉर्म महत्वपूर्ण होगा। 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद से भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। 50 ओवर के विश्व कप के दौरान विस्फोटक ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने लगभग हर मुकाबले में टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई थी। चयनकर्ताओं के लिए उनके फॉर्म को नजरअंदाज करना मुश्किल बना दिया। कोहली एकदिवसीय मैचों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और घरेलू मैदान पर विश्व कप के दौरान सर्वाधिक वनडे शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। रोहित का टी-20 स्ट्राइक रेट 129.24 है जबकि कोहली का 137.96 है।

चयन समिति ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को सीरीज में आराम दिया है, जो हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप के मुख्य हथियार थे। चयन समिति इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें ब्रेक देना चाहती थी। पर्सनल एमरजेंसी के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से हटने वाले दीपक चाहर को शामिल नहीं किया गया। चयन समिति ने स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा को भी आराम दिया है, जो भारत की दक्षिण अफ्रीका दौरे वाली टीम का हिस्सा थे। भारतीय पेस बैटरी में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान शामिल हैं। चूंकि पंड्या अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने मुंबई के शिवम दुबे को चुना है।