सीनियर सेकेंडरी स्कूल रारंग ने विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ डॉ सूर्य बोरस जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई।
मुख्य अतिथि डॉ सूर्या बोरस ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने अपनी गारंटी के तहत सभी स्कूलों में अगले सत्र से इंग्लिश माध्यम से पढ़ाई शुरू कराने का निर्णय लिया है, जिससे छात्रों का निजी स्कूलों की ओर रुख नहीं होगा। बोरस ने कहा कि कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के कुशल नेतृत्व में जिला के स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने व लोगों को स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि रारंग गांव से कई नामी अधिकारी सरकार के उच्च पदों पर रहे हैं। उन्होंने छात्रों को नक्श कदम पर चल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने की अपील की, ताकि जिला का नाम प्रदेश व देश में रोशन हो। मुख्य अतिथि ने पढ़ाई, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे सभी बच्चों को बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज नेगी ने अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया तथा वार्षिक रिपोर्ट में वर्षभर की उपलब्धियों तथा विद्यालय की कार्य पद्धति पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी। संस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी, किन्नौरी नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर अतिथिगण व अभिभावकों का मन मोह लिया। मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शैक्षिक, सहशैक्षिक गतिविधि तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथिगणों को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तानिष बेस्ट बॉय ऑफ दी ईयर व प्रतिभा कुमारी को बेस्ट गर्ल का खिताब दिया गया। इसी तरह शिवालिक बेस्ट हाउस रहा।
इस मौके पर उप प्रधान रारंग रंजीत नेगी, गेस्ट ऑफ ऑनर नरेंद्र नेगी पूर्व प्रिंसिपल, चंद्र प्रकाश, रिटायर्ड शास्त्री, गुमान नेगी एसएमसी अध्यक्ष, प्रदीप नेगी, महिला मंडल प्रधान रारंग, खदरा, शिलापुर, छोज्ञल ज्ञाछो वार्ड सदस्य, स्कूल स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे।