राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आज सोलन के ऐतिहासिक थोड़ा मैदान में आयोजित हुई जिसका आयोजन डाइट सोलन ने किया जिसमें पूरे हिमाचल से 6 टीमों ने भाग लिया, और जिसमें निजी और सरकारी स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे ।
बतौर मुख्य अतिथि आए नगर निगम सोलन के आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि पिछले 3 सालों से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन पूरे देश भर में हो रहा है और जिसमें इस बार 4 जोनो में पूरे देश को विभाजित किया गया है जिसमें प्रत्येक जोन 16टीमें भाग लेंगी।
उनका कहना है कि जितने भी प्रतिभागी आज यहां अपना बेहतरीन प्रदर्शन देंगे उन्हें दिल्ली में जाकर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा और यह एक परंपरा है जिसके तहत देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। और आज जितने भी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है वह अपनी स्किल और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अच्छा मुकाम हासिल करेंगे।
डाइट सोलन के प्रधानाचार्य डॉ शिव कुमार ने बताया कि विद्यालयी बैंड बच्चों में विशिष्ट राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति की भावना, नैतिक मूल्य व अनुशासन की भावना, आपसी जुड़ाव व गर्व की भावना को प्रोत्साहित करती है। बैंड की लय बच्चों व वयस्कों मेें समान रूप से कार्य करने की भावना, साहस व देशभक्ति का भाव जगाती है।