उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लोगों के राजस्व से सम्बन्धित विभिन्न लम्बित मामलों को नियमानुसार निर्धारित समयावधि में निपटाने के निर्देश दिए हैं। मनमोहन शर्मा आज यहां ज़िला के राजस्व अधिकारियों के साथ मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों को निर्धारित अवधि में निपटाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को अकारण परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि राजस्व विभाग से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों के कार्यों को शीघ्र निपटाएं।
मनमोहन शर्मा ने आपदा ग्रस्त परिवारों के लिए विशेष सहायता पैकेज के तहत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के मामलों में शेष राशि को नियमानुसार शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रबंधन प्रणाली पोर्टल (आर.एम.एस) पर मामलों का सही प्रदर्शन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने सभी उपमण्डलाधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में खनन गतिविधियों का समुचित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह के अवैध खनन को रोका जा सके।
उपायुक्त ने नगर नियोजना विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनधिकृत निर्माण हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपमण्डलाधिकारियों को मीड डे मील में दिए जा रहे भोजन व राशन का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
ज़िला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोेलन डॉ. पूनम बंसल, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, विभिन्न तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
