राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामियां द्वारा पर्यावरण दिवस पर निकाली गई जागरूक रैली।

कसौली में पर्यावरण को बचाने के लिए   चामिया विद्यालय में पर्यावरण दिवस मनाया गया।  इस मौके पर  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामियां द्वारा रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल  एसके शर्मा और अध्यापक  दयाराम भट्टी  विशेष तौर पर मौजूद रहे।  जागरूकता रैली में बच्चों ने पर्यावरण बचाओ नारे लगा का क्षेत्र वासियों को जागरूक किया वहीँ पर्यावरण को बचने के लिए विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई।

मीडिया से बात करते हुए स्कूल के  स्कूल की प्रधानाचार्य एसके शर्मा  और अध्यापक दयाराम  ने बताया कि आज स्कूल के बच्चों द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जागरूक रैली निकाल गई क्षेत्रवासियों  को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया ।  इस रैली को सफल बनाने के लिए स्कूल के इको क्लब एनएसएस और स्काउट  के सदस्यों का मुख्य योगदान रहा।   उन्होंने बताया कि आज स्कूल के बच्चों द्वारा रैली, पेंटिंग कंपटीशन, स्लोगन क्विज कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीँ  स्कूल परिसर में साफ सफाई भी  की गई। बाइट स्कूल के  स्कूल की प्रधानाचार्य एसके शर्मा  और अध्यापक दयाराम