गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने इस बार कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई. राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ताजा बढ़ोत्तरी के बाद अब दिल्ली के अलावा कोलकत्ता, मुंबई और चेन्नई में एक सिलेंडर की कीमत क्रमश: 1902.50, 1740, 1952 रुपए हो गई है. इससे पहले तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में लगातार कटौती करके राहत दी थी. 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता किया गया था, जबकि 1 मई 2023 को 172 रुपये की कटौती की गई थी.
आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर के दाम क्या हैं, इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. लिंक यहां है: https://iocl.com/prices-of-petroleum-products.