यूरोकिड्स प्ले स्कूल में होली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यूरोकिड्स प्ले स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली पर्वसोलन: यूरोकिड्स प्ले स्कूल में होली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन के तहत स्कूल परिसर में सभी बच्चों ने अध्यापिकाओं की देखरेख में होली खेली और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर इस रंगीन त्योहार का आनंद लिया। अध्यापिकाओं ने भी एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं।स्कूल प्रशासन की ओर से नन्हें-मुन्हें बच्चों की त्वचा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से हर्बल रंगों का उपयोग किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि बच्चों के स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचे। इसके साथ ही, जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए होली खेलने में पानी का प्रयोग नहीं किया गया।इस उत्सव के समापन पर स्कूल की प्रिंसिपल, मिसेज सीमा बहल और एमडी शोभित बहल ने बच्चों को होली की ऐतिहासिक कथा सुनाई और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, भाईचारे और अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक भी है।उन्होंने बताया कि इस रंगारंग आयोजन ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी और उन्हें आपसी प्रेम, सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों से अवगत कराया गया ।बाइट एमडी शोभित बहल