यूपी: सर्दी से बचने के लिए अमरोहा में किए थे ये उपाय, पांच बच्चों की हो गई मौत
उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले के एक गांव में दम घुटने से पांच बच्चों की मौत हो गई है.
अमरोहा के ज़िलाधिकारी राजेश त्यागी के अनुसार, “यह मामला ज़िले के ढक्का गांव का है. कमरे में जलाए गए कोयले पर पहले खाना बनाया गया. फिर उसी कमरे में सात लोग सोए हुए थे.”
“प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे दम घुटने से पांच बच्चों की मृत्यु हो गई. इनमें दो लड़के हैं और तीन लड़कियां हैं. दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, एक को अमरोहा में और दूसरे को संभल में.”