यूनिफॉर्म सिविल कोड देश की जरूरत, इसे लागू करने का यही सही समय

पूर्व मंत्री एवं सदर से भाजपा के विधायक अनिल शर्मा का कहना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड देश की जरूरत है और इसे लागू करने का यही सही समय है। यह बात उन्होंने सोमवार को मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। अनिल शर्मा ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए दिए अपने समर्थन को भी अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि आज देश को इसकी जरूरत है। केंद्र की मोदी सरकार ने 9 वर्षों में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

अनिल शर्मा, भाजपा विधायक मंडी सदर

अनिल शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग उठाई है कि पूर्व की सरकार के समय में शुरू हुए विकास कार्यों को अधूरा न छोड़ते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। मंडी में कॉलेज भवन, यूनिवर्सिटी और शिवधाम जैसे बड़े कार्य अधूरे पड़े हैं। इनकी निर्माण लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भविष्य में जब इन्हें पूरा करना होगा तो सरकार को अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ेगा। इसलिए बेहतर है कि इन रूके हुए कार्यों को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए।

अनिल शर्मा ने बताया कि सरकार ने उनके अनुरोध पर जोनल हॉस्पिटल मंडी में नए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती कर दी है। आने वाले कुछ दिनों में यह रेडियोलॉजिस्ट कार्य करना शुरू कर देंगे और लोगों को इसकी सुविधा मिलना शुरू हो जाएंगी। उन्होंने इस बात को लेकर आपत्ति जताई कि हॉस्पिटल में निजी क्लीनिकों के दलाल घूमते हैं जो लोगों को बहला-फुसला कर अपने क्लीनिक ले जाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन को कार्रवाई करनी चाहिए और उनका प्रवेश पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए।