बचपन के बहुत से शो हमें आज भी याद आते हैं. बहुत से हिंदी शोज़ के हम सब दीवाने हुए करते थे. आज भले ही बहुत से लोग डबिंग की वजह से दुनिया भर की अलग अलग भाषाओं में सीरीज, टीवी शो और फिल्में देख पा रहे हैं लेकिन 90 के दशक के बच्चों के लिए विदेशी शोज़ के बहुत कम विकल्प थे. इन्हीं कम विकल्पों में एक था ताकेशी कैसल. जिन्होंने इस शो को देखा वो इसे कभी भूल पाए. इस शो के फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि ये अब दोबारा वापसी कर रहा है.
लौट रहा है बचपन वाला Takeshi’s Castle शो
ताकेशी कैसल एक जापानी गेम-शो था. जिसका हिंदी में जावेद जाफरी बड़े मजाकिया लहज़े में बखान करते थे. वैसे तो जापान में इस शो की शुरुआत 2 मई 1986 को हुई और 19 अक्टूबर 1990 तक ये चला लेकिन भारत में उस समय लोकप्रिय हुआ जब जावेद जाफरी ने इस शो में अपनी आवाज दी. अब 34 साल बाद ये शो भारत फिर से अपनी दस्तक देने को तैयार है. हाल ही में ताकेशी कैसल का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. हंसी ठहाकों से भरपूर इस ट्रेलर में फैंस शो की एक झलक देख सकते हैं.
टीटू मामा लेंगे जावेद जाफरी की जगह
कमाल की बात ये है कि इस शो को प्रस्तुत करेंगे एक्टर और कंटेंट क्रिएटर भुवन बम के अल्टर ईगो ‘टीटू मामा’. शो के ट्रेलर में वह फैंस को पुरानी यादों से भरे गेम-शो के फॉर्मेट की ओर ले जाते हुए महान ताकेशी किटानो सहित मुख्य किरदारों का परिचय कराते हुए दिख रहे हैं. ट्रेलर में भुवन बम ‘टीटू मामा’ के रूप में 90 के दशक के बच्चों की यादें ताजा करते दिख रहे हैं. इस बार शो में जावेद जाफरी की जगह भुवन बाम कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. भुवन को यूट्यूब की दुनिया में बीबी वाइन्स के लिए जाने जाता है.
तीन दशकों से अधिक समय के बाद वापसी करने वाले इस मशहूर गेम शो का यह नया सीजन पहले से ज्यादा मजेदार होने वाला है. 2 नवंबर से इस शो को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. जापानी गेम-शो ताकेशी कैसल को लेकर भुवन काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
भुवन बाम ने शो के बारे में क्या कहा?
इस शो के बारे में उन्होंने कहा कि, ‘ताकेशी कैसल उनके बचपन का एक अभिन्न हिस्सा रहा है. जावेद जाफरी की कमेंट्री के बारे में वह जब भी सोचते हैं, रोमांचित हो जाते हैं. इसलिए जब उन्हें इसके रीबूट का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो उनके उत्साह की कोई सीमा नहीं रही. उन्होंने फैसला किया कि बीबी की वाइन्स के टीटू मामा, देसी लहजे और नए नजरिए के साथ इस शो को और बेहतर बना सकते हैं.
भुवन ने आगे बताया कि, वह प्राइम वीडियो के आभारी हैं कि उन्होंने उन्हें एक ऐसे शो में काम करने का मौका दिया जो उनके पसंदीदा शो में से एक था. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शक गेम-शो रीबूट और उसमें उनके द्वारा सुनाई जाने वाली स्टोरीज सुनकर काफी अच्छा महसूस करेंगे.