मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के होस्टल में MBBS की छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एमबीबीएस की छात्रा का शव उसके हॉस्टल में फंदे से लटका पाया गया. छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी फैलते ही होस्टल में सनसनी फैल गई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. उसके बाद पुलिस ने होस्टल पहुंचकर छानबीन शुरू की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे कॉलेज छात्रावास के एक कमरे में आत्महत्या के संबंध में सूचना मिली थी. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अपने कमरे में मृत मिली है. छात्रा के द्वारा खुदकुशी के बारे में जानकारी पुलिस को दोपहर के समय मिली थी. इसके बाद पुलिस युवती के परिजनों और उसके दोस्तों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस खुदकुशी का कारण जानने का प्रयास कर रही है. जिस हॉस्टल के कमरे में छात्रा ने खुदकुशी की है, उस कमरे की जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया.

डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को कोई भी सुसाइड नहीं मिला है. आगे की जांच की जा रही है, छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसको लेकर आशंका बनी हुई है. छात्रा दिल्ली के द्वारका इलाके की रहने वाली थी. कुछ दिन पहले वह कॉलेज से छुट्टी लेकर अपने घर गई थी. रविवार को ही वापस द्वारका से होस्टल आई थी. उसके बाद अचानक क्या हुआ, जो उसने ऐसा कदम उठाया है. परिवार वालों से पूछताछ में भी पुलिस को कोई खास पता नहीं चला है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही छात्रा की मौत की वजह साफ हो पाएगी.