एनपीए बहाल करने समेत अन्य प्रमुख पांच मांगो को लेकर बीते कल हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक सीएम सुक्खू के साथ हुई ,, करीब डेढ़ घंटे की बैठक के बाद भी डॉक्टर्स एसोसिएशन को सिर्फ आश्वासन मिला,, और आज भी काले बिल्ले लगाकर डॉक्टर्स का रोष प्रदर्शन जारी रहा।
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन इकाई सोलन के प्रधान डॉक्टर कमल अटवाल ने जानकारी देते हुए बताया की बीते कल मुख्यमंत्री के साथ हमारी बैठक संपन्न हुई है परंतु अभी सिर्फ हमारी मांगों पर चर्चा हुई है बजट न होने के चलते सीएम ने अभी हमें 5 से6 महीने रुकने की बात कही है, जिसके चलते अभी हमारा रोष प्रदर्शन जारी रहेगा,,
उनका कहना है कि अभी कुछ मुद्दों पर ही सहमति बन पाई है और कुछ पर अभी चर्चा भी नहीं हुई है उसको लेकर सीएम ने हमें आश्वासन दिया है कि बीते दिनों में कमेटी गठित की जाएगी और 7 से 8 दिन बाद उसे पर चर्चा होगी तब तक डॉक्टर एसोसिएशन का रोष प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा, अगर फिर भी हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।