महिला जनप्रतिनिधि आत्मविश्वास से सामाजिक दायित्व को निभाएं : डाॅ. प्रवेश

महिला जनप्रतिनिधियों में अपने सामाजिक दायित्व के प्रति आत्मविश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास संस्थान क्रेगनेनो मशोबरा में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शी इज ए चेंज मेकर विषय पर संस्थान के विभिन्न संकाय अधिकारियों ने महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गई।

 महिला जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण के दौरान सामूहिक चित्र में 

संस्थान के कार्यक्रम निदेशक डाॅ. प्रवेश कुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महिला जनप्रतिनिधियों को नेतृत्व विकास, पंचायती राज में गवर्नेंस की प्रक्रिया, जेंडर बजटिंग, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति एवं सरकारी योजनाओं में महिला जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई।

डॉ. प्रवेश ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों से आगे बढ़ रही है जोकि गौरव का विषय है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वह अपने क्षेत्र में  सामाजिक दायित्व का निर्वहन  ईमानदारी, बिना किसी भेदभाव और समर्पण की भावना से करें, ताकि सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26 महिला जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण महिला जन प्रतिनिधियों में आत्म विश्वास के साथ साथ सामाजिक व्यवस्था में महिलाओं के अग्रणी योगदान को सफल बनाने में सार्थक साबित होगा।

कार्यक्रम में पूर्व आर्थिक सलाहकार प्रदीप चौहान, प्रोग्राम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, भूपेंद्र शर्मा और अनिता कुमार पंचायती राज विभाग ने बतौर रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाई। पीरन पंचायत की प्रधान किरण शर्मा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्होने पंचायतीराज संबधी काफी जानकारी हासिल की है, जोकि पंचायत के कार्यों के संचालन में काफी मददगार साबित होगी।