नाहन, 29 दिसंबर : राजकीय महाविद्यालय कफोटा में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. राजेश ने शिरकत की। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शावगा-कांडो और महाविद्यालय कफोटा में आयोजित करवाई गई।
छात्र और छात्रा वर्ग की ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉट पुट, 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर दौड़ आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि दो दिवसीय खेल दिवस में खेल भावना व उत्साह अपनी चरम सीमा पर था। खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया।
प्रतियोगिताओं के ये रहे परिणाम
छात्रा वर्ग में ऊंची कूद में तनुजा शर्मा प्रथम, लम्बी कूद में अमृता प्रथम,100 मीटर दौड़ में भी अमृता प्रथम, 200 मीटर रेस में नीलम प्रथम, चक्का फेंक में सोनल प्रथम, गोला फेक में अमृता प्रथम स्थान पर रही। वहीं, छात्र वर्ग में लंबी कूद सुनील प्रथम, शतरंज़ में अरुण प्रथम,100 मीटर दौड़ में सुनील, 200 मीटर दौड में मनोज प्रथम ,चक्का फेंक में विपिन शर्मा प्रथम, गोला फेक में विनय प्रथम स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन सचिव प्रो. विक्रम सिंह ठाकुर व समन्वयक प्रो.रिंकु अग्रवाल की देखरेख में किया गया। इस मौके पर प्रो दिनेश कुमार शर्मा, प्रो विपिन सिंह, प्रो सुमित्रा नेगी, प्रो रविना, प्रो दिनेश कुमार, विकेश शर्मा ,राहुल शर्मा आदि महाविद्यालय व स्कूल के समस्त शिक्षक और गैर-शिक्षक ने भी अहम भूमिका निभाई।