महर्षि मारकंडेश्वर अस्पताल सोलन द्वारा सोलन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनप्रीत सिंह नंदा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में करीबन एक हज़ार रोगियों ने न केवल निशुल्क परमार्श ली बल्कि उन्हें मुफ्त में दवाएं भी दी गई। रोटरी क्लब सोलन के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अधिका जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनप्रीत सिंह नंदा ने बताया कि अस्पताल में कार्डियोलॉजी सेवा भी आरम्भ हो चुकी है। दिल्ली एनसीआर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशांक पांडे नवीनतम तकनीक से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
अधिक जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनप्रीत सिंह नंदा और डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हर्षप्रीत जोशी ने बताया कि उनके अस्पताल का लक्ष्य केवल रोगियों की सेवा करना है। उनके अस्पताल में सरकारी अस्पताल से भी कम दामों पर इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह समय समय पर समाज की भलाई के लिए कैम्पस भी आयोजित कर रहे है। साथ ही नवीनतम तकनीक से रोगियों का इलाज किया जा रहा है। अब किसी भी इलाज के लिए रोगियों को चंडीगढ़ और शिमला जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है सभी तरह के इलाज उनके अस्पताल में सम्भव है।