महंगाई और रोज़गार के मुद्दे भाजपा के सिलेबस से हुए बाहर : अमित ठाकुर

नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर यूथ कांग्रेस सोलन जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसा  और, कहा कि ,भाजपा ने जो वादे देश के युवा से किए थे, वह आज जुमले साबित हो रहे है। वहीँ उन्होंने कहा कि, जब प्रदेश पर आपदा थी तो, भाजपा  नेता कहीं नज़र नहीं आए,  न  ही , भाजपा नेताओं ने ,केंद्र से धनराशि  लाने के लिए कोई कदम उठाया।  आज वह न जाने कैसे ? घर घर जा कर, वोट मांगने की हिम्मत कर पा रहे है।  अमित न कहा कि, प्रदेश के विकास की नींव  ,कांग्रेस ने रखी थी , लेकिन भाजपा ने केवल उन विकास के कार्यों पर ही , राजनीति करनी चाही ,अपने आप कोई विकास नहीं किया ।  जिसका खामियाजा , उन्हें इन चुनावों में भुगतना पडेगा

यूथ कांग्रेस सोलन, जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि, नरेंद्र मोदी पहले प्रदेश में केवल घूमने ,और लज़ीज़ व्यंजन खाने के लिए आते थे।  इस बार वोट मांगने के लिए आए है ,लेकिन जब प्रदेश की जनता को ,उनकी सबसे अधिक ज़रूरत थी। प्रदेश  प्राकृतिक आपदा से, जूझ रहा था तब,  देश के प्रधान मंत्री जो हिमाचल को दूसरा घर मानते थे ,उन्होंने इस घर की ओर पलट कर भी नहीं देखा।  जिसकी वजह से हिमाचल वासियो की  ,अंतिम उम्मीद की किरण भी, बुझ गई।  उन्होंने कहा कि, देश के युवाओं को, दो करोड नौकरियां देने के बात कही थी ,मेहंगाई को देश से खत्म करने की बात कही थी।  यह सभी बातें ,आज उनके सिलेबस में   ही नज़र नहीं आ रही।  इसलिए देश की जनता को, बार बार मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है।