मंडी : राज्य स्तरीय कला उत्सव 2023-24 में चमके सिरमौर के नारग के छात्र

मंडी में राज्य स्तरीय कला उत्सव -2023-24 बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ हैं। जिसमें 12 जिलों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सिरमौर की ओर से नारग शिक्षा खंड के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग के तीन छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें द्वि आयामी दृश्यकला स्पर्धा में विद्यालय की महिका पंवर ने द्वितीय और इसी स्पर्धा में हर्ष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा स्नेहा द्वारा शास्त्रीय नृत्य पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई और सराहनीय प्रदर्शन किया।

इससे पहले भी नारग विद्यालय के विद्यार्थी कला उत्सव में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन प्रदर्शित कर चुके हैं। महिका पंवर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। हिमाचल की संस्कृति को समायोजित कर इनके द्वारा बनाए गए चित्र अत्यंत मनमोहक हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने छात्रों और पूरे विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि सभी बच्चे इस तरह की हुनरमंद गतिविधियों का हिस्सा बनें। तीनों छात्रों का विद्यालय पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।