मंडी में पेंचक सिलाट मार्शलआर्ट की 5वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

मंडी में पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा टीटी हॉल पड्डल में 5वीं दो दिवसीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट की जिला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मंडी जिला के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर सैम्बो एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अंकुश सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

प्रतियोगिता के पहले दिन प्री टीन, सब जूनियर, जूनियर वर्ग के मुकाबला करवाए गए। वहीं दूसरे दिन मास्टर वर्ग के मुकाबले आयोजित होंगे। शनिवार के मुकाबलों मे लडकियो के 26 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी गोहर की छात्रा अदिता ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता और रिशिता कुमारी ने, 22 किलोग्राम भार वर्ग मे स्वर्ण हासिल किया। 40 किलोग्राम भार वर्ग में सेंट मैरी स्कूल सुंदरनगर की कुमुद ठाकुर ने स्वर्ण पदक और अधरिता ने रजत पदक हासिल किया। प्री टीन वर्ग लडकियो में टेन्डिंग इवेंट में  24 किलोग्राम भार वर्ग में दिव्यांशी ने स्वर्ण पदक और जिगयाशा ने रजत पदक जीता। 28 किलोग्राम भार वर्ग में कैम्ब्रिज स्कूल की प्रिशा गुप्त ने स्वर्ण पदक और सैंट मैरी की शरनया शर्मा ने रजत पदक जीता।

जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मंडी जिला के 10 क्लबों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन प्री टीन, सब जूनियर, जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं दूसरे दिन सीनियर और मास्टर्स वर्ग के मुकाबले होंगे।

उन्होंने कहा कि बैंक के सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जुलाई महीने में आयोजित होगी, जबकि जूनियर वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सितंबर माह में करवाई जाएगी।