मंडी में धुमधाम से मनाई शनि जंयती

 

हिंदू पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि के दिन भगवान शनि देव का जन्म हुआ था. इस विशेष दिन को शनि जयंती रुप में जाना जाता है. इस पावन दिन शनिदेव की पूजा अर्चना करने से शनि देव की विशेष कृपा होती है. इस बार शनि जयंती 6 जून को मनाई जा रही है. छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में भी हर वर्ष शनि जयंती महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मंडी शहर के खलियार में शनि देव मंदिर में वीरवार को शनि जयंती महोत्सव मनाया गया,जवाहर नगर मंडी शनिदेव मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. मंदिर पुजारी पितांबर शर्मा ने बताया कि वीरवार से शनिदेव मंदिर में शनि देव की महिमा व विशेष पूजा अर्चना के साथ शनि जयंती महोत्सव मनाया।आज शनि जयंती के उपलक्ष्य पर सुबह पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और विशाल भंडारे भी आयोजित किया गया उन्होंने कहा कि हर शनिवार को शनि देव मंदिर विशेष पूजा अर्चना की जाती है और तुला दान भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि दूर-दूर से भक्त शनि देव मंदिर आते हैं और यहां पर शीश नवाते हैं.