मंडी : मिट्टी भरकर जोड़ा गया टूटा पुल, खतरे के साए में गुजर रहे वाहन

भारी बरसात के कारण बल्ह विधानसभा में गुटकर को बैहना से जोड़ने वाले पुल की अप्रोच एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई थी। क्षतिग्रस्त अप्रोच को पुल के साथ फिर जोड़ने के लिए वहां पर मिट्टी भरकर पुल को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। रोजाना सैंकड़ों छोटे वाहन इस पुल से खतरे के साए में गुजर रहे हैं।

बरसात को काफी समय बीत जाने के बाद भी इस पुल की सही ढंग से मरम्मत नहीं की जा सकी है और जुगाड़ से ही इसे अस्थायी तौर पर खोला गया है। गुटकर से बैहना की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को मंडी या चक्कर से होकर जाना पड़ रहा है। बता दें कि यह पुल बैहना और टिक्कर सहित आस-पास के आधा दर्जन गांवों को नेशनल हाईवे के साथ जोड़ने का कार्य करता है।

स्थानीय निवासी नवीन गुलेरिया, मनसा राम और जय चौहान ने बताया कि सरकार और विभाग पुल की स्थायी मुरम्मत की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जल्दी आने-जाने के लिए पुल के अलावा और कोई विकल्प नहीं, इसलिए लोगों को मजबूरी में इस पुल का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि पुल की मुरम्मत जल्द से जल्द की जाए और इसे सुरक्षित ढंग से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाए।

वहीं, जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग नेरचौक मंडल के अधिशासी अभियंता ई. डी.आर. चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिर्फ पुल की अप्रोच क्षतिग्रस्त हुई है जबकि पुल पुरी तरह से सुरक्षित है। क्षतिग्रस्त अप्रोच की मुरम्मत का कार्य सुकेती खड्ड के बढ़े हुए जलस्तर के कारण शुरू नहीं हो सका था। अब पानी का स्तर कम हुआ है तो इस कार्य को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। अनुमान के अनुसार इस कार्य में 40 से 50 लाख का खर्च आएगा जिसके लिए कुछ पैसों का प्रावधान कर दिया गया है