हिमाचल प्रदेश,में गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा लघु सचिवालय कंडाघाट के परिसर में, बीएलएफ के सौजन्य से लघु सचिवालय के परिसर में प्राकृतिक उत्पादों का मेला लगाया गया।
यह आयोजन उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य के प्रयासों से लगातार चला हुआ है । जिसमें स्थानीय लोगों के द्वारा विशेष रुचि लेते हुए पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद का लुत्फ उठाते हुए देखा गया और साथ ही लोगों ने प्राकृतिक उत्पादों की खरीद भी की । इस विशेष अवसर पर एसडीएम कंडाघाट,एसबीआई के मैनेजर, स्टाफ सदस्य,,अन्य कई विभागों के अधिकारी , कर्मचारी एवं उपमंडल कंडाघाट के स्थानीय लोगों ने खूब खरीददारी की एवम पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखा। इस ब्लॉक लेबल फैडरेशन (BLF) के अंतर्गत 03 कलस्टर लेबल फैडरेशन (CLF ) जिसमे उपमंडल कंडाघाट की 26 ग्राम पंचायतों की महिलाएं हैं,के द्वारा इन प्राकृतिक उत्पादों को तैयार करके बिक्री के लिए लाया जाता है।