बिहार के बेगूसराय में शराब तस्कर ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर अपनी कार चढ़ी दी. इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई जबकि एक अन्य होम गार्ड जवान घायल हो गया है.
यह घटना मंगलवार रात ज़िले के नावकोठी थाना इलाक़े में हुई है. बेगूसराय पुलिस के मुताबिक़ उन्हें एक कार में अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी.
पुलिस टीम ने छतौना बूढ़ी गंडक पुल पर कार को रोकने की कोशिश की लेकिन, ड्राइवर ने कार रोकने की जगह उसकी स्पीड और बढ़ा दी और पुलिस की टीम को टक्कर मार दी.
इस हादसे में सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी की मौत हो गई है. जबकि उनके साथ मौजूद तीन होम गार्ड जवानों में एक जवान भी घायल हो गया. घायल जवान का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक ने बीबीसी को बताया है कि घटना में इस्तेमाल ऑल्टो कार के मालिक को गिरफ़्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.
उनके मुताबिक़, “गाड़ी मालिक को हमने गिरफ़्तार कर लिया, जबकि उस वक़्त गाड़ी चलाने वाला फ़रार है, उसका फ़ोन भी बंद है. हमने उनके घरवालों को हिरासत में लिया है और ड्राइवर की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई है.”
ड्राइवर उसी इलाक़े के क़रीब नीमा चांदपुर का रहने वाला है.
मृतक सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी की उम्र 52 साल थी और वो बिहार के ही मधुबनी ज़िले के रहने वाले थे.