बिलासपुर में अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस व खनन विभाग सख्त, वसूला 22 लाख जुर्माना

जिला में अवैध खनन माफिया ने अपनी जड़े इतनी अधिक मजबूत कर ली हैं कि पुलिस व खनन विभाग के द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिलासपुर जिला में हालांकि अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग खुला रखा है, लेकिन आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो खनन विभाग से अधिक मुस्तैदी खाकी के जवान दिखा रहे हैं। जिला में जनवरी से नवंबर तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो खनन विभाग से अधिक चालान पुलिस विभाग ने किए हैं।

वहीं आंकड़ों के अनुसार खनन विभाग ने अभी तक किसी वाहन को अपने कब्जे में नहीं लिया है। पुलिस और खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अब तक 22 लाख 31 हजार 980 रुपये जुर्माना वसूल किया है, लेकिन इसके बावजूद खनन माफिया बिना किसी रोक टोक के अपने काम को अंजाम दे रहा है। जिला में पुलिस विभाग ने सबसे अधिक चालान किए हैं और जुर्माना वसूल किया है।

पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए 262 चालान किए हैं, जिनमें से 238 चालान से जुर्माना मौके पर वसूल किया है, जबकि 24 चालान को कोर्ट भेजा गया था, जिनमें से 12 चालान का जुर्माना वसूल किया है। इसमें विभाग ने 238 चालानों से 12 लाख 49 हजार 180 रुपये वसूल किए हैं, जबकि कोर्ट के माध्यम से 12 चालान के 59500 रुपये वसूल किए हैं। इसके अलावा 12 चालान अभी भी कोर्ट में लंबित हैं।

हैरानी की बात है कि एक तरफ खनन विभाग अवैध खनन पर रोक लगाने की बात करता है वहीं अभी तक अवैध खनन करने में जुटे वाहनों को कब्जे में नहीं लेना सवाल पैदा करता है।