बिलासपुर : चोरी के मामले में 2.5 लाख के आभूषण व नकदी सहित दो काबू

जनपद की सदर थाना टीम ने अपर निहाल के जगरनाथ शर्मा के घर में चार दिन पहले हुई चोरी के मामले में दो को  गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2.5 लाख के गहने व 56 हजार की नकदी बरामद की गई है। इन गहनों में दो हार, दो नथ, टीका, दो अंगूठियां, दो बालियां, तिल्ली, चाक, टॉप्स चेन की कीमत करीब 6 लाख कीमत आंकी गई है।

मामले में पर्यवेक्षक अधिकारी एएसपी शिव चौधरी ने सदर थाना प्रभारी रूपलाल कथानीया के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया। जिसमें थाना सदर में बीते 19 दिसंबर को एफआईआर संख्या 308/23 धारा 454, 380 आईपीसी के तहत पुलिस में मामला दर्ज किया था। पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन पहले हुई चोरी की वारदात को लेकर सदर थाना एसएचओ रूप लाल कथानिया ने तुरंत एक दक्ष टीम बना सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल सुराग निकाले।

पुलिस ने आरोपी भानु राणा पुत्र श्याम लाल निवासी मकान नं. 4, अपर निहाल सेक्टर, बिलासपुर व  कुशकंद (42) पुत्र राजपाल सोनी निवासी मकान नंबर 69/2, वार्ड नंबर 06 कोशरीया सेक्टर बिलासपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर आभूषणों की आंशिक बरामदगी में अब तक लगभग 6 लाख व नकद 56 हजार रुपए बरामद किये जा चुके हैं। हेडक्वार्टर एएसपी शिव कुमार चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपियों को 27 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रखा गया हैं।

एएसपी शिव कुमार चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी इंस्पेक्टर रूपलाल कथानीया ने बरमाणा में भी चड़ाउ छकोह कांड में चोरी हुए गहनों को दो दिन में रिकवर कर सफलता हासिल की थी।