बारिश बाढ़ से हुए  नुक्सान का जायज़ा लेने सोलन पहुंची केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल  की टीम  सोलन शिमला और किन्नौर में हुई त्रासदी से हुए नुक्सान का आंकलन करेगी टीम  पहले परवाणु ,सिहारडी फिर सोलन के शामती  क्षेत्र में हुए नुक्सान का लेगी जायज़ा 

सोलन  में बाढ़ से नुक्सान का जायज़ा लेने   केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल  की टीम पहुंची  । यह टीम सोलन शिमला और किन्नौर में हुई त्रासदी से हुए नुक्सान का आंकलन करेगी।  इस टीम में करीबन 4  विभागों के अधिकारी शामिल है। जिसमें एनडीआरएफ , वित्तीय विभाग के अधिकारी भी मौजूद है। सबसे पहले यह टीम परवाणु पहुंची  जहाँ उनके द्वारा  सेक्टर 5 स्थित औद्योगिक क्षेत्र तथा कामली गांव  का निरीक्षण किया गया क्योंकि इन क्षेत्रों में बारिश और बाढ़ ने सबसे अधिक नुक्सान किया। इस के बाद यह टीम  कोटी, जाबली तथा धर्मपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए नुकसान का निरीक्षण करेगी । वहीँ निरीक्षण के बाद  ज़िला प्रशासन द्वारा केन्द्रीय दल के समक्ष भारी वर्षा से हुए नुकसान के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।   इस मौके पर डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ,और नगर परिषद परवाणु के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

नुक्सान का जायज़ा लेने पहुंची  टीम के संयोजक ने बताया कि बाढ़ से सोलन में कौन कौन से क्षेत्र प्रभावित हुए है उनसे कितना नुक्सान गाँव की संम्पति और  कृषि को हुआ है उसका आंकलन किया जाएगा।  इस नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी।  उसके आधार पर केंद्र द्वारा बजट दिया जाएगा ताकि आधारभूत सरंचना को फिर से खड़ा किया जा सके।  उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द वह यह रिपोर्ट सरकार के समक्ष रखेंगे ताकि 20 दिनों के भीतर केंद्रीय सहायता मिल सके।