‘बायकॉट मालदीव’ अभियान के बाद भारतीय पर्यटकों में कितनी होगी कमी, क्या कह रहे जानकार

SHARED‘बायकॉट मालदीव’ अभियान के बाद भारतीय पर्यटकों में कितनी होगी कमी, क्या कह रहे जानकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे और मालदीव के मंत्रियों के उन पर दिए विवादास्पद बयानों के बाद बायकॉट मालदीव अभियान भारत में तेज़ हो गया है.

इसके कारण कई लोगों ने और कुछ संस्थाओं ने मालदीव यात्रा की बुकिंग रद्द कर दी है.

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ब्लू स्टार एयर ट्रैवल सर्विसेज़ के डायरेक्टर माधव ओज़ा के अनुसार, इस अभियान के कारण मालदीव जाने वाले भारतीय यात्रियों की संख्या में 20 से 30 प्रतिशत की कमी हो सकती है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “बीते कुछ सालों के दौरान दोनों देशों के संबंध बहुत बेहतर हुए थे. कोविड के बाद मालदीव में टूरिज़्म बढ़ा था. आज की तारीख़ में भारत से कुल आठ डायरेक्ट फ्लाइट रोज़ मालदीव जाती है.”

उन्होंने बताया, “इन फ्लाइट से रोज़ वहां 1,200 से 1,500 या​त्री वहां जाते हैं. हमारे प्रधानमंत्री का लोगों पर जो असर है, उसे देखते हुए इनमें से 20 से 30 फ़ीसदी कैन्सिलेशन की उम्मीद कर सकते हैं.”