बरसात में श्री नैना देवी आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी : निधि पटेल

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आने वाले श्रद्धालुओं को बरसात में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। यह बात बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री नैना देवी में कही। निधि पटेल ने जहां श्री नैना देवी क्षेत्र का निरीक्षण किया वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अधिकारियों को मंदिर न्यासियों के साथ बैठक का आयोजन किया, जिसमें विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।

पत्रकारों से बातचीत करती ADC

उन्होंने कहा कि इस बार भारी बरसात के कारण पूरे प्रदेश में जिस तरह से नुकसान हुआ है, उससे जिला भी अछूता नहीं रहा है। श्री नैना देवी में जो भूस्खलन हुआ है, उस पर आने-जाने के रास्ते लोक निर्माण विभाग द्वारा चालू कर दिए गए हैं। इसके अलावा जिन मेजर जगहों पर ज्यादा भूस्खलन हुआ है वहां पर एसडीएम और अन्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इनकी रिपोर्ट तैयार करें और जल्द से जल्द वहां पर कार्रवाई की जाए।

श्री नैना देवी में चल रही पेयजल समस्या पर उन्होंने कहा कि जो भी बरसात से स्कीमें डैमेज हुई है। उन्हें चालू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें आशा है कि जल्द ही श्री नैना देवी की मुख्य स्कीम भी चालू हो जाएगी और श्रद्धालुओं को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को इस तीर्थस्थल पर हर तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है जिस पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।