घटना के साढ़े 4 घंटे बाद भी नहीं पाया गया आग पर काबू
कारणों का नहीं लगा पता
दमकल विभाग बद्दी की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
केमिकल गोदाम मालिक को लाखों के नुकसान होने का लगाया जा रहा अनुमान
आग पर काबू पाने के बाद की जाएगी पूरे मामले की जांच, चेक किए जाएंगे डोकुमेंट्स : रचना
एंकर : प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे आगजनी की घटना भी लगातार बढ़ रही है और पिछले कुछ महीने पहले हुई एक केमिकल फैक्ट्री में आगजनी की घटना में कई मजदूरों की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई थी लेकिन उसके बावजूद अब तक औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के उद्योगपति सबक नहीं ले रहे हैं और आगजनी की घटनाएं लगातार जारी है।
ताजा मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के थाना गांव में उसे समय पेश आया जब कुछ मजदूर केमिकल गोदाम में काम कर रहे थे कि केमिकल गोदाम में अचानक आग लग गई और मजदूर गोदाम से बाहर निकल गए और उसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे केमिकल गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और यहां चारों ओर काले धुएं के गुबार ही नजर आए।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी द्वारा कई गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मोके पर भेजा गया लेकिन जब आग का विराट रूप धारण होता देखा तो दमकल विभाग बद्दी की ओर से आग बुझाने के लिए प्राइवेट फैक्ट्रीस एवं दमकल विभाग नालागढ़ से आग बुझाने के लिए गाड़ियां मंगवाई गई अब आग को लगे हुए करीबन साढ़े 4 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा चुका है अभी भी आग पहले की तरह भडक रही है। और दमकल विभाग की टीमें लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है।
आपको पता कि इस आगजनी की घटना में किसी के जानी नुकसान की तो कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन इस आगजनी की घटना के कारण कैमिकल गोदाम मालिक को लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि जैसे ही आग लगने की घटना के बारे में पता चला तो पुलिस की टीम और दमकल विभाग की टीम मोके पर पहुंच गई उन्होंने कहा कि क
इस आगजनी की घटना में कारण साफ नहीं हो पाए हैं और आग पर काबू पाने के बाद ही असल कारण साफ हो पाएंगे और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस बार में मीडिया से बातचीत करते हुए बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी की सीईओ रचना वर्मा ने कहा कि आगजनी की घटना में किसी के जानी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है और उन्होंने कहा है कि दमकल विभाग की टीमें लगातार आग पर बुझाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाए जा सका है उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने के चलते आचार संहिता लगी है और ज्यादातर अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी हुई है और जैसे ही चुनाव खत्म होंगे उसके बाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हर फैक्ट्री के कागज चेक किए जाएंगे और जो भी बिना अनुमति के कंपनिया चल रही होगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना पर काबू पाने के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी और बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।