ढली टनल के उद्घाटन के बाद कांग्रेस सरकार और बीजेपी में श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने बीते दिन टनल का उद्घाटन किया तो पूर्व बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और काम को ठंडे बस्ते में डालने के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के आने से काम रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ। अब इस पर बीजेपी ने पलटवार कर कांग्रेस पर हमला बोलकर झूठी वाहवाही लेने की बात कही है।
शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रवक्ता व विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि पैसा हमारा वाहवाही कांग्रेस की ऐसा नहीं होगा। 2015 में केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत हुई जिसके तहत केंद्र सरकार से ढली टनल के निर्माण के लिए पैसा आया। उन्होंने कहा कि यह देश के अंदर पहली टनल है जो रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है। इसका काम बीजेपी सरकार में शुरू हुआ और पूरा हो गया था। कांग्रेस ने केवल टनल, पेंटिंग और गेट को सजाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सारा पैसा केंद्र से आया है मुख्यमंत्री झूठी वाहवाही लेने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सारे काम केंद्र प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से पैसा आने से हो रहे है। पीडब्ल्यूडी और जल शक्ति मिशन के तहत पैसा न आए तो इन विभागों के सरकार के सारे काम ठप हो जाएं। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन शिमला में कोई नया काम नहीं हुआ लेकिन स्मार्ट सिटी में शिमला का अब कायाकल्प हुआ है।