पीएम सेल्फ़ी बूथ पर खर्च की जानकारी देने वाले अधिकारी के तबादले पर राहुल गांधी ने क्या कहा?
रेलवे स्टेशनों पर 3डी पीएम सेल्फ़ी बूथ की लागत बताने वाले अधिकारी की बिना कारण दिए तबादले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने इस संबंध में एक अख़बार में छपी ख़बर की क्लिपिंग शेयर की और साथ में लिखा है, “शहंशाह की रज़ा, सच का इनाम सज़ा!”
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की इस ख़बर के अनुसार सेंट्रल रेलवे के पब्लिक रिलेशंस ऑफ़िसर शिवराज मनसपुरे को 29 दिसंबर को बिना किसी कारण ही ट्रांसफ़र कर दिया गया. उन्हें ये भी नहीं बताया गया कि अगली पोस्टिंग कहां होने वाली है.
बीते महीने एक आरटीआई के जवाब में उन्होंने रेलवे स्टेशों पर पीएम मोदी के पुतलों के साथ बने 3डी सेल्फ़ी बूथों की लागत बताई थी.
ख़बर में सूत्रों के हवाले से ये बताया गया है कि मनसपुरे की जगह स्वपनिल डी. निला लेंगे. इतना ही नहीं मनसपुरे को तबादले से दो सप्ताह पहले ही रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने रेलवे की कमाई बढ़ाने के प्रयासों के लिए पुरस्कार भी दिया था.