पांच दिनों से जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं सूरज ठाकुर

जनपद में आई प्राकृतिक आपदा में भले ही कई लोग कमाई का अवसर ढूंढ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जनसेवा करने में लगे हैं। मणिकर्ण घाटी (Manikarna Valley) में भी एक ऐसे शख्स हैं, जो लोगों को इस मुसीबत की घड़ी में भोजन करवाने का पुण्य कमा रहे हैं।

मणिकर्ण के सूरज ठाकुर ने आजकल अपना सारा कार्य छोड़कर असहाय व जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था का जिम्मा उठाया है। सूरज ठाकुर ने मणिकर्ण से लेकर सूमा रोपा (Suma Ropa) तक एक ऑटो (auto) में बैठकर जरूरतमंदों को भोजन परोसने का कार्य शुरू किया है।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

गौर रहे कि प्राकृतिक आपदा के कारण वहां कई लोग फंसे हुए हैं और आजकल व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विभिन्न विभागों के लोग जुटे हुए हैं। मणिकर्ण के स्थानीय निवासी खुशी राम ने बताया कि सूरज ठाकुर नेक काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यहां आजकल सड़क, बिजली बहाल करने में जुटे मजदूरों तक भी इनका भोजन पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि सूरज सुबह ही खाना बनाकर मणिकर्ण से सूमा रोपा तक जाते हैं और रास्ते में जो भी मिलता है उन्हें खाना परोसते हैं।

वहीं, मणिकर्ण में पैदल आ रहे लोगों को खाने की सुविधा मिल रही है। सूरज ठाकुर के इस नेक कार्य की हर जगह सराहना हो रही है। यही नहीं स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए जो समाज के लिए एक उदाहरण बने हुए हैं। सूरज ठाकुर मणिकर्ण में एक दुकान चलाते हैं।