परमाणु से 6 दिन में डायरिया के 179 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग ने भरे सैंपल,रिपोर्ट आना बाकी
_स्वास्थ्य विभाग ने शहर वासियों से की अपील, क्लोरिनेशन के बाद ही करें पानी का सेवन
मौसम में बदलाव के साथ-साथ अब जल जनित रोग बढ़ने की संभावनाएं भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है बीते 6 दिनों से परमाणु क्षेत्र से लगातार डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं
बता दे की बीते वीरवार से परमाणु में डायरिया के मामले सामने आए और विभाग ने भी तुरंत सतर्कता दिखाते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों ,उप स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं ,, इसके साथ ही क्लोरिनेशन और सैंपलिंग का कार्य भी शुरू हो चुका है।
स्वास्थ्य विभाग सोलन के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार से लेकर अभी तक डायरिया के 179 मामले सामने आ चुके हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है स्वास्थ्य विभाग लगातार सैंपलिंग कर रहा है और वाटर क्लोरिनेशन भी जारी है अभी तक जितने भी मामले डायरिया के सामने आए हैं उनमें से कोई भी मामला रेफर नहीं हुआ है और सभी का परमाणु अस्पताल में ही इलाज हो रहा है।
उनका कहना है कि जब मौसम में परिवर्तन होता है तो जल जनित रोग बढ़ाने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती है विभाग इसके लिए तैयार है और जो मामले परमाणु में सामने आए हैं उसको लेकर भी सैंपल जांच के लिए भेजे हैं जैसे ही सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी तो वजह का भी पता चल जाएगा कि किस वजह से इतने मामले सामने आए हैं जिस दिन परमाणु से डायरिया के मामले सामने आए थे उससे पहले दिन परमाणु में मेला भी था विभाग को रिपोर्ट मिलने के बाद की स्थिति का पता चल पाएगा अभी स्थिति नियंत्रण में है और अब मामले कम होने भी शुरू हो चुके हैं।