नेपाल की राजधानी काठमांडू से सटे ललितपुर ज़िले में विदेश में नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों और पुलिस में झड़प से दो युवाओं की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतकों की उम्र लगभग बीस वर्ष बताई जा रही है.
ललितपुर पुलिस प्रवक्ता नवराज कार्की ने बीबीसी नेपाली को बताया कि शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई भाषा परीक्षा के दौरान उठे विवाद के कारण हंगामा हुआ और 54 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया गया है.
प्रदर्शनकारियों ने एक नेपाली मंत्री की कार को आग के हवाले कर दिया और गुस्साए प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
ये प्रदर्शनकारी इससे पहले हुई परीक्षा में असफल हो गए थे. और एक बार पुन: परीक्षा में शामिल किए जाने की मांग कर रहे थे.
दक्षिण कोरिया में काम के लिए यह टेस्ट पास करना ज़रूरी होता है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.