नाहन ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा का पढ़ाया पाठ, बताया हेलमेट क्यों है जरूरी

सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा मंगलवार को जागरूकता का विशेष अभियान भी चलाया गया। लीड करते हुए ट्रैफिक पुलिस प्रभारी हेड कांस्टेबल दिनेश ने टीम में शामिल एचएचसी विक्रम देव कांस्टेबल राजेश होमगार्ड आरक्षी अरुणा बाला आदि द्वारा ट्रैफिक नियमों से जुड़ी जागरूकता सामग्री बांटी गई।

सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाते ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चौगान मैदान के नजदीक मुख्य रोड पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व के बारे में बताया। हेड कांस्टेबल दिनेश ने बताया कि दो पहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले व्यक्ति को बेहतर क्वालिटी का हेलमेट पहनना चाहिए। हेलमेट की ठीक तरह से क्लिपिंग भी जरूरी है। उनका कहना है कि कई दो पहिया वाहन चालक हेलमेट को सिर पर न लगाने की बजाय बाजू में डालकर चलते हैं। उन्होंने बताया कि  इससे न केवल ट्रैफिक नियमों की अवहेलना होती है, बल्कि दुर्घटना की सूरत में जान का जोखिम भी रहता है।

मंगलवार को आयोजित इस जागरूकता अभियान में नाहन ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब 70 दोपहिया वाहन चालकों को जागरूकता प्रचार सामग्री के साथ-साथ सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।