नाहन : अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में ‘गुरुदक्षता कार्यशाला’ से प्रशिक्षु हुए लाभान्वित

मुख्यालय स्थित अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल (Arihant International school) में 6 व 7 जनवरी को सीबीएसई (CBSE) की ओर से गुरुदक्षता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का नेतृत्व स्कूल निर्देशिका एवं प्रधानाचार्य दविंदर कौर साहनी ने किया, जिसमें मुकंद लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पब्लिक स्कूल यमुनानगर से सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन सीमा कटारिया विशेष रूप से मौजूद रही। गणपति कान्वेंट स्कूल यमुना नगर की प्रधानाचार्या डॉक्टर ममता वर्मा भी इस दौरान कार्यशाला में मौजूद रही।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सीबीएसई प्रणाली से स्कूलों के साथ-साथ मौजूदा सीबीएसई सम्बंधित स्कूलों के प्रिंसिपल व शिक्षकों को उनकी भूमिकाओं में सफल होने के लिए आवश्यक क्षमताओं व संसाधनों से लैस करना था। इस अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों, पांवटा साहिब के गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 40 शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण निर्देशों, सीबीएसई मार्गदर्शक कार्यक्रम स्क्वाफ, सारस, स्वयं, त्रिवेणी तथा परीक्षा संगम पर चर्चा हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्या व निर्देशिका दविंदर साहनी ने बताया कि इस प्रकार की सीबीपी कार्यशालाएं अध्यापकों को 21वीं सदी से सीखने के कौशल से लैस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।