नालागढ़ के बागवानिया में फार्मा कंपनी के कबाड़ में लगी आग

कारणों का नहीं लगा, दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशकत के बाद पाया आग पर काबू
आग लगने से किसी के जानी नुकसान की खबर नहीं
लाखों का नुकसान होने का लगाया जा रहा अनुमान

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत बागबानिया की एक फार्मा फैक्ट्री में आग का मामला सामने आया है आपको बता दें कि दोपहर 2:30 बजे अचानक कंपनी के साथ कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे कबाड़ के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. पहले तो फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा खुद ही आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग बेकाबू होता देख फैक्ट्री मैनेजमेंट द्वारा दमकल विभाग नालागढ़ को आग के बारे में सूचना दी गई तो दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर 1 घंटे की कड़ी में मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने से किसी के जाने नुकसान की तो कोई खबर नहीं है लेकिन आग लगने के कारण फैक्ट्री मालिक को लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम और दमकल विभाग के अधिकारी हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस अग्निकांड के कारण तो भी साफ नहीं हो पाए हैं हालांकि कंपनी मालिक जसवीर सिंह द्वारा कहा गया है कि उनकी कंपनी के पास से बिजली की तारे गुजर रही है जिसके चलते बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह आग लगी है।