कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा जो खुद गाज़ियाबाद से चुनाव लड़ रही है वह सोलन बतौर ऑब्ज़र्वर सोलन पहुंची। उन्होंने भाजपा सरकार पर कई तीखे तंज कसे उन्होंने कहा कि आपदा के समय में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समूचे देश में घुमते रहे क्या उनके पास एक भी पैसा नहीं था कि वह हिमाचल को देते। उन्होंने कहा कि वह जब भी हिमाचल आते है तब वह कहते है कि उनका हिमाचल से खास रिश्ता है। लेकिन आपदा के समय में उनका यह रिश्ता कहाँ गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मोदी लहर तो उस दिन ही खत्म हो गई थी जब प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई थी। इस लिए प्रदेश मे अब कोई मोदी लहर नहीं है क्योंकि उनकी वास्तविकता सभी के सामने आ चुकी है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा वह गारंटियों की बात कह रहे है लेकिन देश में बेरोगारों की फ़ौज तैयार हो चुकी है। नरेंद्र मोदी पच्चत्तर की आयु में रिटायर नहीं होना चाहते लेकिन अग्निवीरों को चौबीस की आयु में ही उन्होंने रिटायर कर दिया है । जिसका जबाव अब देश के युवा उनको देने को तैयार है।