विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के तहत 53 मील की ऋद्धि पत्रवाल सिविल जज (Civil Judge) बन गई हैं। ऋद्धि ने ये मुकाम सेल्फ स्टडी (Self Study) के दम पर पाया है। पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) करने के बाद ऋद्धि पत्रवाल ने अपना पूरा फोकस ज्यूडिशियल सर्विस (Judicial Service) पर रखा।
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा न्यायिक सेवा परीक्षा (Judicial Services Examination) का परिणाम घोषित किया गया। इसमें ऋद्धि ने प्रदेश भर में आठवां स्थान हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन व परिजनों को दिया है।
ऋद्धि पत्रवाल ने लॉ की पढाई करने से पहले लॉरिएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी से बी फार्मा करने के बाद जुइट वाकनाघाट से एम फार्मा की डिग्री हासिल की थी। उसके बाद वह एलएलबी करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) पहुंची। ऋद्धि ने कुछ समय अनिल खन्ना अकेडमी ऑफ लॉ से कोचिंग ली। लेकिन कोरोना के चलते सेल्फ स्टडी (Self Study) से पढाई करनी पड़ी। इसके बाद न्यायिक परीक्षा में शामिल होकर सिविल जज की परीक्षा में सफलता हासिल की।
ऋद्धि की बड़ी बहन रितिका पत्रवाल भी वर्तमान में कांगड़ा में ही अतिरिक्त जिला न्यायवादी के पद पर तैनात हैं। उनके पिता अक्षय पत्रवाल भी विधि क्षेत्र से ही जुड़े रहे हैं। वह उपनिदेशक नियोजन पद से रिटायर हुए हैं। ऋद्धि की माता रणजीत पत्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रिंसिपल पद से रिटायर हुई हैं।