धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे ODI World Cup के मैच, बड़ी टीमें बहाएगी पसीना

अक्तूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC ODI Cricket World Cup) के दौरान विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala Stadium) को तीन से पांच मैचों की मेजबानी का मौका मिलेगा। अहम बात यह है कि  भारतीय टीम सहित ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें धर्मशाला में अपने मुकाबले खेलेंगी।

खबर के बाद हिमाचल (Himachal Pradesh) के ही नहीं बल्कि पूरे देश के खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ गया है। चूंकि हिमाचल अब सैलानियों के लिए घूमने की ही नहीं बल्कि क्रिकेट का भी एक पसंदीदा डेस्टिनेशन (favorite destination) बन गया है। खास कर धौलाधार की तलहटी पर बने धर्मशाला स्टेडियम की खूबसूरती को देखकर दर्शक  बल्कि विश्व क्रिकेट के बड़े खिलाडी भी मुरीद हो जाते है।

भारतीय टीम के एक मैच के अलावा अन्य मेहमान टीमों के मुकाबले धर्मशाला स्टेडियम में होंगे। जानकारी के मुताबिक भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप में धर्मशाला स्टेडियम को तीन से पांच मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा।

धर्मशाला में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड टीम के साथ अपना मैच खेल सकती है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही वर्ल्ड के मैचों का शेड्यूल आईसीसी की ओर जारी कर दिया जाएगा।

भारत के मैचों का अस्थायी शेड्यूल 

8 अक्टूबर: v/s ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई)
11 अक्टूबर:  v/s  अफगानिस्तान (दिल्ली)
15 अक्टूबर:  v/s   पाकिस्तान (अहमदाबाद)
19 अक्टूबर: v/s   बांग्लादेश (पुणे)
22 अक्टूबर:  v/s   न्यूजीलैंड (धर्मशाला)
29 अक्टूबर :  v/s   इंग्लैंड (लखनऊ)

5 नवंबर:  v/s  दक्षिण अफ्रीका (कोलकाता)

WORLD CUP VENUES
धर्मशाला, दिल्ली, लखनऊ, पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता।