Mitchell Starc Pat Cummins: दुबई में 19 दिसंबर को हुई आईपीएल की मिनी नीलामी में इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी। वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों पर बरसे खूब पैसे, कुछ अनजाने भारतीय युवा खिलाड़ी भी मालामाल हुए। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर तो पैसों की बरसात हो गई।
लाखों की पडे़गी एक-एक गेंद
लीग के सभी 14 मुकाबले खेलते हुए अगर कोई गेंदबाज अपने चार ओवर का कोटा पूरा करता है तो कुल फेंकी गई गेंदों की संख्या 336 होती है। इस हिसाब से मिचेल स्टार्क की एक बॉल केकेआर को 7 लाख 40 हजार की पड़ेगी जबकि पैट कमिंस की एक बॉल की कीमत छह लाख 10 हजार होगी। यानी स्टार्क का एक ओवर 44.4 लाख और कमिंस एक ओवर फेंकने की कीमत 36.6 लाख रुपये वसूलेंगे। मान लिया जाए कि स्टार्क और कमिंस की टीम फाइनल तक पहुंचती है तो इस स्थिति में उन्हें क्वालीफायर और एलिमिनेटर मिलाकर तीन मैच और मिल जाएंगे। इस तरह 17 गेम और कुल 408 गेंदों के हिसाब से स्टार्क की एक बॉल 6 लाख 10 हजार और कमिंस की एक बॉल फेंकने की फीस पांच लाख होगी।
कुल 2 अरब, 30 करोड़, 45 लाख खर्च
ऑक्शन में शरीक सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 72 प्लेयर खरीदे, जिसमें 30 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं। इस दौरान कुल 2 अरब, 30 करोड़, 45 लाख खर्च हुए। ऑक्शन में तेज गेंदबाजों पर पैसों की बरसात देखने को मिली। कई दिग्गज स्पिनर्स अनसोल्ड रहे या फिर बेहद कम कीमत में बिके। पेसर्स पर पैसे लुटाने का एक बड़ा कारण ऑक्शन से ठीक एक रात पहले आईपीएल के नियमों में बड़े बदलाव माना जा रहा है। दरअसल, आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन ने सारी फ्रैंचाइजियों को बता दिया था कि नए सीजन में एक गेंदबाज अब दो बाउंसर्स फेंक सकता है। पहले इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह कंधे से ऊपर सिर्फ एक ही गेंद की अनुमति होती थी।