देश में कोरोना की रफ्तार तेज, हर घंटे 26 लोगों के संक्रमित होने से मचा हड़कंप; JN.1 ने बढ़ाई चिंता
Corona in India: देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हर घंटे करीब 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।
Corona in India: ‘कोरोना काल’ के बुरे सपने से अभी तक लोग पूरी तरह से निकल भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर देश में कोरोना ने दस्तक दे दी है। 22 दिसंबर को भी देश में 640 नए मामले सामने आए। कुछ रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि देशभर में हर घंटे करीब 26 कोरोना मामले सामने आ रहे हैं, जिसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। आपको बता दें कि इस वक्त भारत में एक्टिव केसों की संख्या 2,997 तक पहुंच गई है।
स्टोरी की खास बातें
- कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता
- हर घंटे 26 लोग हो रहे हैं कोरोना संक्रमित
- इस मामले में एक्सपर्ट की क्या राय है?
कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता
कोरोना मामलों के एक्सपर्ट्स का कहना है कि हालिया आंकड़ों में कोरोना केस के बढ़ने का कारण JN.1 वेरिएंट है। यह ओमिक्रोन का उप-संस्करण है। जानकारी मिल रही है कि अभी तक इस वेरिएंट के कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं। हालांकि, देश में इस वेरिएंट के कारण मौतें भी हो रही हैं, जो चिंता का विषय है। कोरोना के असामान्य लक्षण दस्त और अन्य जठरांत्र संबंधी समस्याएं हैं। इनमें शरीर में दर्द, गले में खराश, सर्दी, मांसपेशियों में दर्द और सिरदर्द शामिल हैं।
क्या इस नए वेरिएंट से डरने की जरूरत है?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ्लू वायरस से संबंधित मामलों में छिटपुट वृद्धि होती रहेगी, खासकर सर्दियों में, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि जो पहले हुआ था वह फिर से होगा। इसकी बहुत संभावना नहीं है, लेकिन आपको सतर्क रहना होगा। हालांकि JN.1 अधिक संक्रामक लगता है, लेकिन वैक्सीन और संक्रमण से प्राप्त प्रतिरक्षा अभी भी हमें अस्पताल में भर्ती होने और निमोनिया जैसी अन्य जटिलताओं से बचा सकती है।
पिछले दिनों मीडिया को संबोधित करते हुए गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड -19 संक्रमण में उछाल पर चर्चा के लिए एक आभासी बैठक की अध्यक्षता की। राणे ने कहा कि मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को कोविड-19 पर दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी है और किसी भी प्रकोप से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया है।
प्रकाशित दिसम्बर 23rd, 2023 को 08:47 IST
आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.
अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।