देवरी स्कूल के बच्चों ने उखाड़ी भांग, गोद लिए गांव की साफ सफाई

 

मंडी

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवरी में वीरवार को एक दिवसीय एनएसएस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बच्चों द्वारा स्कूल परिसर की साफ सफाई के साथ भांग उखाड़ो अभियान को अंजाम दिया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता लेक्चरर नरेंद्र ठाकुर ने की।
उन्होंने बताया की बीती बरसात में देवरी स्कूल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिस कारण मलबे की चपेट में अंदर रखा सारा सामान दब गया था। वही एनएसएस के छात्रों ने सामान को मलबे से निकाला। वही एनएसएस ने गोद लिए गांव को सँवारा। उन्होंने कहा इस दौरान हमने करीब तीन से चार हजार के करीब भांग के पौधों को भी उखाड़ा।
वही अविभावकों में उत्तम राम, अमर सिंह , चित्र सिंह ,समाजसेवी गोपाल ठाकुर, पद्मा देवी तुलसी देवी सहित अन्य लोगों का कहना है कि बरसात दोबारा तैयार है लेकिन अभी तक भी बच्चों को अपना भवन नसीब नही हुआ है आज बच्चों की कक्षाएं तीन जगह चल रही जिस कारण बच्चों को पढ़ने में मुश्किल हो रही है।
वही उन्होंने कहा कि प्रसासन स्कूल का निर्माण दोबारा से नाले में न करें क्योंकि कभी भी दोबारा बरसात आने से नुकसान हो सकता है। कहा कि प्रशासन स्थानीय जनता के साथ सलाह सम्बरा करें और लोग स्कूल को अपनी जमीन दान दें रहे है ताकि आने वाले समय में स्कूल सुरक्षित और अच्छी जगह बनाया जा सके।