
सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज कर अलग-अलग तस्वीरें बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हुई एक पोस्ट में दुल्हन की ड्रेस में अंतरिक्ष महिला यात्री की तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस तस्वीर को आर्टिस्ट जयेश सचदेव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
दुल्हन की ड्रेस में अंतरिक्ष महिला यात्री
तस्वीर में मॉडल को फूलों और गहनों से अंतरिक्ष यात्री को सजाया गया है, उनमें से एक हाथ में हेलमेट लिए हुए भी नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अंतरिक्ष यात्री दुल्हन के वेशभूषा वाली यह तस्वीर (AI) विज़ुअल्स की मदद से तैयार की गई हैं, जिसमें महिला अंतरिक्ष यात्री को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं:
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
Instagram Screengrab