दिल्ली में हाइवे निर्माण में कार्यरत मजदूर को ट्रक ने कुचला, हुई मौत

दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले हेलीपेड रोड के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक मजदूर बताया जा रहा है, जो पास में ही हाइवे के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था. दरअसल बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना अंतर्गत हेलीपैड रोड पर हइवे का काम चल रहा है. इसी दौरान वहां कार्यरत मजदूर को वहां पर माल लेकर आए ट्रक ने कुचल दिया, जिसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने बताया कि जिस ट्रक से कुचलकर मजदूर की मौत हुई है, वह ट्रक यहीं पर रेगुलर चलता है, लेकिन ठेकेदार इस बात को लगातार नकार रहे. इससे पहले नेशनल हाइवे 44 पर भी तीन मजदूर मिट्टी खिसकने से दब गए थे, जिन्हें बाद में रेस्क्यू किया गया था. भोले भाले मजदूर अपने गांव से दूर दिल्ली में काम करने के लिए आते हैं, ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके, लेकिन यहां पर उनकी जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जाता है.

इन मजदूरों को ठेकेदार न ही कोई सुरक्षा उपकरण देते हैं और न इंश्योरेंस, जिसके चलते मजदूरों की अक्सर मौत हो जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अपने साथियों के साथ शाहबाद डेयरी थाने के हेलीपैड रोड पर हाइवे निर्माण में लेबर का काम कर रहा था. उसकी पहचान वेदराम के रूप में हुई है.