दिल्ली के वेस्ट जिले में विशेष अभियान के तहत छह आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

राजधानी में एक विशेष अभियान के तहत वेस्ट जिले के डीसीपी के निर्देशन में आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी से कई मामले सुलझाए भी गए हैं. दरअसल वेस्ट जिला पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए संयुक्त रूप से विशेष अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद अलग-अलग थाना इलाके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल है और इनपर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से जहां एक तरफ लगभग 10 मामले सुलझाए गए हैं, वहीं इनके कब्जे से चाकू, स्कूटी और मोटरसाइकिल के साथ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. आरोपियों को हरी नगर, जनकपुरी, मायापुरी और पंजाबी बाग थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपी में गुलशन के नाम नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं बिल्लू उर्फ बिल्ली और सुल्तानपुरी से गिरफ्तार किए गए सागर के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में भी स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए अलग-अलग थाना इलाके में इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे, जिससे शातिर अपराधियों पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिल सकेगी. इससे पहले भी दिल्ली पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक कई अभियान चला चुकी है.