पवित्र सावन का आज पहला सोमवार है। राजधानी दिल्ली के तमाम मंदिरों में इसे लेकर तैयारियां की जा चुकी हैं। 19 साल बाद सावन में 4 नहीं 8 सोमवार पड़ रहे हैं। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आप भी दिल्ली के इन मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए जा सकते हैं।
19 साल बाद बन रहा खास संयोग
इस बार 19 साल बाद सावन में चार नहीं बल्कि आठ सोमवार पड़ रहे हैं। इसकी वजह से श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह है। यही वजह है कि मंदिर में भी सवान के सोमवार को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। मंदिर समिति के अनुसार सावन के सभी सोमवार को भगवान महादेव और मां पार्वती का विशेष शृंगार किया जाएगा। मंदिर के अंदर झांकियां सजाई गई हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से यहां सुरक्षा के इंतजाम भी रहेंगे। सोमवार को यहां स्वयंसेवकों की भी तैनाती रहेगी।
इन मंदिरों पर खास तैयारियां
प्राचीन झंडेवालान मंदिर में श्रावण मास के दौरान भगवान शिव का रूद्राभिषेक पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण से होगा। बारिश की वजह से तैयारियों में थोड़ी परेशानियां आई हैं। भक्तों के लिए इस बार वॉटरप्रूफ टैंटों के इंतजाम किए गए हैं। भगवान शिव का शृंगार और रूद्राभिषेक दिन में पांच बार किया जाएगा। छतरपुर मंदिर में भी सावन के सोमवार पर खास तैयारियां की गई हैं। मंदिर में स्फटिक शिवलिंग के अभिषेक की व्यवस्था रहेगी। बारिश को देखते हुए साफ-सफाई के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। यदि कहीं पानी भरता है तो उसे निकालने के भी इंतजाम किए गए हैं। श्री शिव गौरी नागेश्वर मंदिर और शिव मंदिर में भी भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे। शिव मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति अष्टधातु से निर्मित है और बनारस के कारीगरों ने इसका निर्माण किया है। जनकपुरी स्थिति राम मंदिर, तिलक नगर स्थिति सात मंजिला मंदिर, हरी नगर स्थित संतोषी माता मंदिर में भी सावन के सोमवार पर खास तैयारियां की गई हैं।
बेलपत्र की कीमत “120, फूल भी हुए महंगे
भारी बारिश के बीच दिल्ली में बेलपत्र, भांग, धतूरा, फूल की बिक्री शुरू हो गई है। सावन के पहले सोमवार को देखते हुए रविवार की शाम को लोगों घर से निकलकर पूजा के सामानों की खरीदारी शुरू कर दी। व्यापारियों के मुताबिक, सबसे महंगा बेलपत्र बिक रहा है। हालांकि, कई जगह पर पूजा के सामानों का पैकेट भी बेचा जा रहा है। गाजीपुर फूल मंडी के व्यापारी किशन कुमार सैनी ने बताया कि सावन के चलते बेलपत्र की कीमत 120 प्रति किलो तक पहुंच गई है। इसके साथ ही पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूल भी रेकॉर्डतोड़ महंगे हुए हैं। इसमें गुलाब का फूल 150 रुपये प्रति किलो, गेंदा का फूल 120 रुपये प्रति किलो, गुलदाऊदी 250 प्रति किलो और मोतिया फूल 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।